Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

साल 2016 में ऐसा रहा कोहली का विराट रिकॉर्ड

टेस्ट मैच के दौरान विराट इस मैच के दौरान रिकॉर्ड्स टूट सकता है।

साल 2016 में ऐसा रहा कोहली का विराट रिकॉर्ड
X
नई दिल्ली. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विरोट कोहली के लिए साल 2016 जाते जाते एक नया रिकॉर्ड बनाकर जा रहा है। एक तरफ विराट ने नए रिकॉर्ड्स बनाए तो कई पुराने रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए। तो वही मैदान के साथ लव लाइफ में भी काफी उतार चढ़ा आए और विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर इस कदर छाए कि कोहली को एक ट्विट के लिए साल 2016 के गोल्डन ट्विट अवॉर्ड से नवाजा गया।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि विराट इस मैच के दौरान रिकॉर्ड्स टूट सकता है। विराट कोहली ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 2277 रन बनाए हैं। जिसके साथ ही वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। विराट कोहली ने इस साल 10 वनडे में 740 रन (3 शतक और 4 अर्धशतक), टी20 में 15 मैचों में 641 रन (7 अर्धशतक) और 11 टेस्ट में 1200 के लगभग रन बनाए हैं।
तो वही विराट ने इस साल 16 आईपीएल मैचों में 973 रन भी बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। इस तरह से कुल मिलाकर विराट ने अभी तक इस साल 52 मैच खेले और 86.63 के औसत से 3465 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन से अधिक बना दिए हैं. ऐसा उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 35वां रन बनाते ही कर दिया. ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कप्तान के रूप में यह रिकॉर्ड साल 1997 में सचिन तेंदुलकर ने और फिर साल 2006 में राहुल द्रविड़ ने बनाया था। कोहली ने यह कमाल 11 टेस्ट मैचों में 71.50 के औसत से रन बनाकर किया है।
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले विश्व के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 1112 से अधिक रन बना लिए हैं. यह 84 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। यह उपलब्धि उन्होंने 21 मैच और 34 पारियों हासिल की विराट से ऊपर ये खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में 235 रन बनाकर बतौर कप्तान अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 7 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें
ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story