विराट कोहली ने शतक के साथ रचा ''विराट'' रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी

गाले टेस्ट में शतक जड़ने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी एवरेज और बेहतर हो गया। टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी औसत 50.03 की हो गई है।
वनडे क्रिकेट की बात करें, तो कोहली का एवरेज 54.68 है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में वह 53 की औसत रखते है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 या उससे ज्यादा का है।
इसे भी पढ़े:- अगर बॉलीवुड में आ गई ये खूबसूरत क्रिकेटर, तो बड़ी-बड़ी हीरोइनों की कर देगी छुट्टी
तीसरी पारी में पहला शतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 17 शतक लगाए हैं। लेकिन गॉल टेस्ट में शतक जड़ कर उन्होंने टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अपना पहला शतक जड़ा है।
अजहर को पछाड़ा
विराट कोहली बतौर कप्तान अबतक कुल 10 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने अब बतौर कप्तान टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ दिया है।
कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं। उन्होंने बतौर कप्तान कुल 11 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 10 तो, वहीं अजहर ने 9 शतक लगाए हैं।
इसे भी पढ़े:- कोहली की नौकरी पर सख्त हुआ BCCI, कहा- तुरंत दो इस्तीफा
कोहली कप्तान के रूप में विदेशी सरजमीं पर सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि सचिन तेंदुलकर ने 19 पारियों में ऐसा किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App