Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

T-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली समेत इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया को 6 मार्च से बांग्‍लादेश और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज खेलना है।

T-20 ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली समेत इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम
X

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया को 6 मार्च से बांग्‍लादेश और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज खेलना है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

इस दौरे पर टीम इंडिया के मौजूदा 6 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिनमें इंडिया क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव का नाम शामिल है।

श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी।

बांग्‍लादेश और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज 6 मार्च से 18 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैच इंडिया के समयनुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे।

इस सीरीज में ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर और मोहम्मद सिराज को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा।

इस प्रकार है टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), मनीष पांडे, केएल राहुल, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story