Ind Vs Aus: अहमदाबाद में विराट ने हार-जीत भुलाकर किया ये काम, जो जीत लेगा आपका दिल

Border-Gavaskar series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज आखिरी टेस्ट मैच में ड्रॉ पर खत्म हुई। Team India ने लगातार चौथी बार इस प्रतिष्ठित सीरीज को जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस सीरीज की शुरुआत के साथ-साथ इसका अंत भी यादगार रहा है। जहां मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए। वहीं, विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने ऐसा कदम उठाया, जो सबका दिल जीत लेगा।
विराट कोहली और उस्मान ख्वाजा ने एक-दूसरे को टेस्ट जर्सी भेंट की
दरअसल, Virat Kohli and Usman Khawaja ने एक दूसरे को जर्सी भेंट की। विरोधी टीम के बीच यह जेस्चर कम ही देखने को मिलता है। इस दौरान विराट के हाथ में 2 जर्सी थीं। एक को उन्होंने ख्वाजा को भेंट की, जबकि दूसरी एलेक्स कैरी को दी। कैमरे ने इन पलों को कैद कर लिया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
Kohli & Khawaja exchanged their Test jerseys - Nice gesture. pic.twitter.com/sdaWvBxV4p
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
nice gesture by king pic.twitter.com/sQuGPSFSVy
— javed ansari (@javedan00643948) March 13, 2023
ये था अहमदाबाद मैच का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए Usman Khawaja ने पहली पारी में 180 और कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की मदद से 480 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने भी पलटवार करते हुए बोर्ड पर 571 रन लगाकर 91 रन की बढ़त ले ली। इस दौरान Shubman Gill and Virat Kohli ने क्रमश 128 और 186 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सका। ऐसे में मैच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा था, ऐसे में दोनों कप्तानों की सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।