India Vs Australia: भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसा करने वाले देश के 9वें खिलाड़ी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 29 नवम्बर को खेले जा रहे मैच में ख़ास उपलब्धी हासिल की वह ऐसा करने वाले देश के 9वें खिलाडी बने, वे देश के लिए अब तक 250 वनडे मैच खेल चुके है.विराट कोहली से पहले ऐसा करने वाले ये खिलाड़ी थे

Virat Kohli Profile
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 29 नवम्बर को खेले जा रहे मैच में ख़ास उपलब्धी हासिल की वे ऐसा करने वाले देश के 9वें खिलाडी बने, वे देश के लिए अब तक 250 वनडे मैच खेल चुके है.विराट कोहली से पहले ऐसा करने वाले ये अन्य खिलाड़ी थे
1. युवराज सिंह 304 मैच
2. वीरेंदर सहवाग 251 मैच
3. अनिल कुंबले 271 मैच
4. सचिन तेंदुलकर 463 मैच
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन 334 मैच
6. राहुल द्रविड़ 344 मैच
7.सॉरव गांगुली 311 मैच
8.महेंद्र सिंह धोनी 350 मैच
9.विराट कोहली 250 मैच
कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी 20 और 4 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया गए है जिसमे विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत वापस आ जाएँगे
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 3 वनडे मैचो की सीरिज में पहले वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से हराया ऐसे में भारत को सीरिज जितने के लिए दूसरा वनडे करो या मरो का होगा