हार्दिक पंड्या-केएल राहुल की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल द्वारा ''कॉफी विद करण'' शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी और पहली बार इस मामले पर अपना बयान दिया है।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल द्वारा 'कॉफी विद करण' शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी और पहली बार इस मामले पर अपना बयान दिया है।
कोहली ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि भारतीय टीम के नाते हम जिम्मेदार क्रिकेटर हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल उनका और टीम का ध्यान विश्व कप की तैयारी पर है।
Virat Kohli on KL Rahul & Hardik Pandya: From the Indian cricket team's point of view, this changes nothing in our beliefs in the change room, it does nothing to the spirit we have have been able to create. Combinations will have to be thought of once the decision comes out. pic.twitter.com/TDL3FNA4Ta
— ANI (@ANI) January 11, 2019
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पहले वनडे मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम उनके बयान और विचारों से इत्तेफाक नहीं रखते। वह उनके निजी विचार हैं।
कोहली ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नजरिए से देखें तो ड्रेसिंग रूम में हमारे व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आएगा। कोहली ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के खेलने पर कहा कि दोनों को टीम में लेने का फैसला सीओए के निर्णय के बाद ही लिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने यह भी कहा कि उनका फोकस फिलहाल वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है।
Indian Captain Virat Kohli in Australia: Our immediate focus is to prepare for the World Cup. We understand where we need to head as a team. #INDvAUS pic.twitter.com/yYt7epD22C
— ANI (@ANI) January 11, 2019
बता दें कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर 2 वनडे मैचों का बैन लगाने की सिफारिश की है। इसलिए अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में ये दोनों क्रिकेटर खेलेंगे या नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- हार्दिक पंड्या विराट कोहली केएल राहुल कॉफी विद करण विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी Virat Kohli Hardik Pandya KL Rahul Koffee with Karan Controversy virat kohli on kl rahul hardik pandya India vs Australia Ind vs Aus Ind vs Aus ODI Series Ind vs Aus ist ODI Indian Cricket Team BCCI Ban hardik pandya koffee with karan hardik pandya comments koffee with karan hardik pandya