विराट कोहली तीनों फॉर्मेट्स में नंबर-1 बनने से बस इतने अंक दूर, जानिए रैंकिंग का पूरा हाल
वर्तमान में विराट कोहली आईसीसी वनडे और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर जमाया है कब्जा।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट छठे से दूसरे स्थान पर आ गए हैं और अब वह टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से सिर्फ 45 रेटिंग अंक ही पीछे हैं।
ऐसे में विराट कोहली के पास आने वाले टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
इसे भी पढ़े: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अगर ऐसा करने में कामयाब रहते हैं, तो वह आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स के नंबर-1 बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लेंगे।
बता दें कि भारतीय कप्तान इस समय वनडे और टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 और टेस्ट में नंबर 2 बल्लेबाज हैं।
इससे पहले आईसीसी रैंकिंग में एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मट्स के नंबर-1 बल्लेबाज बनने की उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग हासिल कर चुके हैं।
पोंटिंग दिसंबर-जनवरी 2005-06 में यह कारनामा किया था, जबकि उनके हमवतन खिलाड़ी मैथ्यू हेडन एक अन्य बल्लेबाज हैं, जो सभी तीनों फॉर्मट्स में नंबर 1 बल्लेबाज थे।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: ये लो अब श्रीलंका ने ICC से की भारत की शिकायत, कहा...
पुजारा, जडेजा को नुकसान
अन्य भारतीयों में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (तीन पायदान के फायदे से 25वें) और मध्यक्रम बल्लेबाज रोहित शर्मा (छह पायदान की छलांग से 40वें स्थान) ऊपर बढ़ने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
पुजारा दो पायदान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान गंवाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आर अश्विन चौथे स्थान पर कायम हैं।
आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में जडेजा दूसरे स्थान पर हैं जबकि अश्विन एक पायदान गंवाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़े : दूध बेचने वाले का बेटा अब खेलेगा विश्व कप, जानिए कौन है ये क्रिकेटर
टॉप- 5 टीमें
क्र. देश मैच अंक
1 भारत 40 124
2 द. अफ्रीका 34 111
3 इंग्लैंड 43 105
4 न्यूजीलैंड 32 97
5 ऑस्ट्रेलिया 34 97
टॉप- 5 बल्लेबाज
क्र. खिलाड़ी देश अंक
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 938
2 विराट कोहली भारत 893
3 जो रूट इंग्लैंड 879
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 873
5 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 865
टॉप-5 गेंदबाज
क्र. खिलाड़ी देश अंक
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 894
2 कागीसो रबादा द. अफ्रीका 876
3 रवींद्र जडेजा भारत 870
4 रविचंद्रन अश्विन भारत 829
5 रंगाना हेराथ श्रीलंका 799
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App