IND vs SL: कोहली बने सबसे तेज 16 हजारी, पीछे छूटे सचिन, अमला, लारा, अब ये रिकॉर्ड हैं निशाने पर
रिकॉर्ड के बादशाह विराट कोहली ने कोटला टेस्ट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है।
रिकॉर्ड के बादशाह विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
कोहली ने कोटला टेस्ट के पहले दिन 39 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
विराट ने सिर्फ 350 पारियों में ये कारनामा जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने 363 पारियों में इतने रन बनाए थे।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: विजय का शतक, कोहली शतक के करीब, एक क्लिक में जाने अपडेटेड स्कोर
ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर ने क्रमश: 374 और 376 पारियों में 16000 रन बनाए थे।
विराट के 16000 रन
टेस्ट क्रिकेट: 105* पारी , 5014* रन
वनडे इंटरनेशनल: 194 पारी, 9030 रन
टी-20 इंटरनेशनल: 51 पारी, 1956 रन
गावस्कर, सहवाग, सचिन के बाद विराट के सबसे तेज 5000 टेस्ट रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 95 पारियों में 5000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
भारत के लिए कोहली से कम पारियों में 5000 टेस्ट रन सुनील गावस्कर (95 पारियों) के अलावा वीरेंद्र सहवाग (99) और सचिन तेंदुलकर (103) ने बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। डॉन ब्रैडमैन सिर्फ 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App