कोच शास्त्री के इशारों को समझ नहीं पाए कोहली वरना मैच जीत सकता था भारत, देखें VIDEO
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अंतिम क्षणों में दिलचस्प होता तो नजर आया लेकिन नतीजा ड्रॉ ही रहा।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अंतिम क्षणों में दिलचस्प होता तो नजर आया लेकिन नतीजा ड्रॉ ही रहा।
टीम इंडिया जीत से महज 3 कदम ही दूर रह गई खराब रोशनी की वजह से मैच को कुछ ओवर पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री के बीच इशारों-इशारों में पारी घोषित करने को लेकर बात हो रही है।
इसे भी पढ़े: हरभजन की फैमिली फोटो पर गांगुली से हो गई मिस्टेक, बोले भज्जी माफ कर दो
How about that for sign language? Care to decode this conversation between the Captain and Coach? #INDvSL pic.twitter.com/cN54UzGJy8
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
वीडियो उस दौरान का है जब दूसरी पारी में भारत के 85 ओवर पूरे हो चुके थे। जब कोहली खुद 86 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत के पास 199 रन की लीड हो चुकी थी।
ऐसे में शास्त्री ने 20 रन और बनाने के बाद पारी घोषित करने का इशारा किया था। लेकिन जब भारत ने पारी घोषित किया तब तक टीम के खाते में 20 के बजाय 32 रन और जुड़ चुके थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App