मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, पहले नंबर पर विराट का नाम नहीं
सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक के साथ टेस्ट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। आइए जानते हैं 5 सक्रिय टेस्ट बल्लेबाजों के बारे में जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाए हैं।

जब कोई अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है, तो वह हमेशा अपनी पहली टेस्ट शतक बनाने का सपना देखता है। बहुत कम लोग इस सपने को वास्तविकता में बदलने में कामयाब होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान कई अवसरों पर शतक लगाए हैं।
सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक के साथ टेस्ट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। आइए जानते हैं 5 सक्रिय टेस्ट बल्लेबाजों के बारे में जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: HBD Special: शादीशुदा और एक बच्चे की मां को ही दिल दे बैठे अनिल कुंबले, तस्वीरों में जानें कैसे परवान चढ़ी लव स्टोरी
5 केन विलियमसन (18 शतक )
केन विलियमसन कई सालों से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का मुख्य आधार रहे हैं। विलियमसन बेहतरीन क्रिकेट कौशल के साथ ही एक बहुत अच्छे कप्तान भी हैं। विलियमसन ने अब तक 65 टेस्ट मैचों में 18 शतक बनाए हैं।
4 डेविड वार्नर (21 शतक)
वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में में बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर क्रिकेट से बाहर हैं। डेविड वार्नर ने अब तक 74 टेस्ट मैचों में 21 शतक बनाए हैं। डेविड वार्नर भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की तरह ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हैं।
3 स्टीव स्मिथ (23 शतक)
दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पर एक साल के लिए क्रिकेट खेलने से उनपर बैन लगाया है। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैचों में 23 शतक और 24 अर्धशतक बनाए हैं। उनका इनमें से 10 शतक घर से बाहर आए हैं।
2 विराट कोहली (24 शतक)
भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान पीढ़ी का सबसे अच्छा बल्लेबाज है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में अपने 2014 के खराब प्रदर्शन को छोड़ते हुए हाल ही में संपन्न श्रृंखला के दौरान पांच टेस्ट मैचों में 593 रन बनाए. कोहली ने अब तक 73 टेस्ट मैचों में 24 शतक बनाए हैं। घर से बाहर उन्होंने 13 शतक लगाए हैं।
1 हाशिम अमला (28 शतक)
टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में उनका फॉर्म अच्छा नहीं था, फिर भी वह दक्षिण अफ्रीका के लिए विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में एक जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं। टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अमला ने अब तक 119 टेस्ट मैचों में 28 शतक बनाए हैं। उन 28 शतकों में से 10 शतक उन्होंने घर से बाहर बनाए हैं। अमला का टेस्ट में उच्चतम स्कोर 311 रन है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- टेस्ट क्रिकेट टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर विराट कोहली हाशिम अमला स्टीव स्मिथ केन विलियमसन Test cricket Test centuy most number of Test century 5 active batsmen Test century Sachin Tendulkar Virat Kohli Hashim Amla Steve Smith Kane Williamson David Warner Indian cricket team India vs West Indies 2018 West Indies Cricket Greatest Cricketers of All Time Ind vs