युवी-रैना की वापसी, कोहली को मिली टीम इंडिया की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के लिए टीम का ऐलान हुआ।

X
haribhoomi.comCreated On: 6 Jan 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. बीसीसीआइ ने शुक्रवार को इंग्लैंड के साथ इंडिया के मैच को लेकर टीम का ऐलान कर दिया। प्रेस कांफ्रेस कर बीसीसीआइ के चीफ सेलेक्टर एम. एस. के प्रसाद ने बताया कि विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया है। विराट वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान होंगे।
विराट पहले से ही टेस्ट मैचों की कप्तानी संभाल रहे हैं। ऐसे में अब विराट कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं। एम.एस धोनी बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। युवराज सिंह की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है। टी-20 टीम में आशीष नेहरा और सुरेश रैना को भी जगह मिली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 मैच होने हैं। इसके अलावा 2 अभ्यास मैच भी होने हैं। सीरीज 15 जनवरी से शुरू होगा।
We have selected the best possible team which can give us the best possible result: MSK Prasad,Chief Selector pic.twitter.com/ZuNxms5KO0
— ANI (@ANI_news) January 6, 2017
टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा
वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, आजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांडेया, आर आश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story