VIDEO: 5 साल के इस पाकिस्तानी लड़के ने कॉपी किया ऐक्शन, जसप्रीत बुमराह ने दिया ये जवाब
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बोलिंग ऐक्शन काफी अलग है और उन्होंने अपनी इसी ऐक्शन से दुनिया के बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में एक पांच साल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बोलिंग ऐक्शन काफी अलग है और उन्होंने अपनी इसी ऐक्शन से दुनिया के बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में एक पांच साल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में 5 साल के इस लड़के ने काफी हद तक बुमराह के ऐक्शन में गेंदबाजी करने की कोशिश की है। 24 वर्षीय बुमराह को टैग करते हुए एक यूजर ने वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- 5 साल का यह पाकिस्तानी बच्चा जसप्रीत बुमराह का जबरदस्त फैन है।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां कांग्रेस में हुई शामिल, कभी इन BOLD फोटोज ने मचाया था हंगामा
5 Years Old kid from pak is a big fan of You.. after watching you in the recently concluded Asia cup every time he tries to bowl like him.
— Umair Afridi (@afridiomair) October 20, 2018
Anyway, Happy Birthday @virendersehwag Sir😊 pic.twitter.com/KC8ML3wUgt
एशिया कप में उन्हें गेंदबाजी करते देख वह उनके जैसे ही गेंदे डालने का लगातार प्रयास कर रहा है। इस वायरल विडियो को देखने के बाद बुमराह ने भी जवाब दिया है। बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा- जब मैं छोटा था, मैं भी अपने क्रिकेट हीरो के ऐक्शन कॉपी करने की कोशिश करता था।
As a kid, I remember how I used to copy the actions of my cricketing heroes. 🏏
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) October 20, 2018
It's a wonderful feeling to see kids copying my action today.😃#childhoodflashbacks #Grateful #nostalgia https://t.co/ni4Y22aPMH
बहुत अच्छा लगा कि अब बच्चे मेरे ऐक्शन को कॉपी करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
इन दिनों बुमराह फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेदबाज हैं। एशिया कप में बुमराह ने 4 मैचों में सात विकेट लिए थे। जिसमें भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार यह कप जीता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह बुमराह बोलिंग ऐक्शन पाकिस्तानी फैन बुमराह पाकिस्तानी फैन Indian Cricket Team Jasprit Bumrah Bumrah Bowling Action Pakistani Fan Bumrah Pakistani Fan Fanboy from Pakistan Mumbai Indians IPL bumrah pakistani boy bumrah duplicate sports News in hindi cricket news News in Hindi Latest cricket news cricket news