यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब और कहां खेलेंगे करियर का आखिरी मैच
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने रविवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Chris Gayle Retirement
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने रविवार को ऐलान किया कि वह 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा कि विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल ने घोषणा की है कि वह इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय से रिटायर होंगे।
यह घोषणा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एक दिवसीय श्रृंखला के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल को वापस बुलाए जाने के ठीक एक दिन बाद की गई है। गेल जुलाई 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए आखिरी वनडे वनडे मैच में खेले थे।
BREAKING NEWS - WINDIES batsman Chris Gayle has announced he will retire from One-day Internationals following the ICC Cricket World Cup 2019 England & Wales. (More to come) #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/AXnS4umHw2
— Windies Cricket (@windiescricket) 17 February 2019
अपने हालिया फॉर्म के बावजूद विस्फोटक बल्लेबाज विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की योजनाओं में बना हुआ है, जो 30 मई 2019 से शुरू होने वाली है। 39 वर्षीय बल्लेबाज इविन लुईस के साथ सलामी जोड़ी के तौर पर उतर सकते हैं।
बता दें कि क्रिस गेल विंडीज के दूसरे प्रमुख एकदिवसीय रन स्कोरर बने हुए हैं साथ ही एकदिवसीय प्रारूप में वेस्टइंडीज द्वारा सर्वाधिक शतक (23) उनके नाम ही है। वह इस मामले में सिर्फ महान ब्रायन लारा से पीछे हैं। गेल ने 284 मैचों में 9727 रन जबकि लारा के 299 मैचों में 10,405 रन हैं।
अपने 19 साल के लंबे करियर में क्रिस गेल ने 284 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.12 की औसत और 85.52 की स्ट्राइक रेट से 9,727 रन बनाए हैं। उनके शानदार करियर में 49 अर्द्धशतक और 23 शतक शामिल हैं।
गेल वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र विंडीज खिलाड़ी हैं और विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2015 में एक वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Chris Gayle West Indies Cricket Team ICC Cricket World Cup 2019 Chris Gayle Retirement ICC World Cup 2019 Retire cris Gayle Universe Boss Chris Gayle Last ODI Chris Gayle ODI career Chris Gayle Career क्रिस गेल क्रिस गेल का सन्यास वर्ल्ड कप 2019 वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्रिस गेल ने किया सन्यास का ऐलान