बीच मैदान पर भिड़े विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, अंपायरों ने दी चेतावनी
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) सोमवार को दोनों टीमों के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर आपस में उलझते दिखे जिसके बाद मैदानी अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों खिलाड़ियों को सुबह के सत्र में चेतावनी दी।

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test, Day 4:
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) सोमवार को दोनों टीमों के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर शाब्दिक जंग में उलझते दिखे जिसके बाद मैदानी अंपायर क्रिस गफाने ने दोनों खिलाड़ियों को सुबह के सत्र में चेतावनी दी।
जसप्रीत बुमराह के पारी के 71वें ओवर के दौरान दोनों कप्तान को एक दूसरे को कुछ कहते देखा गया। कोहली इस समय गेंदबाजी छोर के समीप क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। गफाने ने इसके बाद हस्तक्षेप किया।
इसे भी पढ़ें: PHOTOS: फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, ये बॉलीवुड स्टार भी है फिदा
पेन ने कोहली ने कहा- तुम वह व्यक्ति हो जो कल हार गया था। तुम आज शांत बनने का प्रयास क्यों कर रहे हो। गफाने ने हस्तक्षेप करते हुए कहा- बहुत हो गया, बहुत हो गया। उन्होंने कहा- चलो खेल खेलो। तुम लोग कप्तान हो। टिम तुम कप्तान हो।
पेन ने जवाब दिया- हम सिर्फ बात कर रहे हैं। हम कोई अपशब्द नहीं कह रहे..विराट खुद को शांत रखो। कोहली ने इसके बाद कुछ कहा जिसे माइक्रोफोन पर सुना नहीं जा सका।
Lunch in Perth! 🍴
— ICC (@ICC) December 17, 2018
Australia take the session. Paine and Khawaja added 58 runs without losing a wicket, extending their lead to 233.
India in trouble? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/dDBUxVVDtw
कुछ गेंद बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे से सीना टकराने के करीब पहुंच गए थे जब पेन रन पूरा कर रहे थे और कोहली उनके सामने आ गए। कोहली को इसके बाद स्क्वायर लेग अंपायर कुमार धर्मसेना के सामने अपना पक्ष रखते हुए देखा गया।
पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने ‘एसईएन' रेडियो पर कहा- मुझे लगता है कि यह संकेत हैं कि कोहली ने अपना धैर्य खोना शुरू कर दिया है। भारतीय कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी कोहली के बर्ताव से खुश नहीं दिखे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क ने हालांकि कहा कि दोनों कप्तानों के बीच शब्दों के आदान प्रदान पर उन्हें कोई परेशानी नहीं है और अब तक सीमा नहीं लांघी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- विराट कोहली टिम पेन भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट पर्थ टेस्ट लाइव स्कोर दूसरा टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Virat Kohli Tim Paine Virat Kohli Tim Paine fight india vs Australia Virat Kohli vs Tim Paine IND vs AUS ind vs aus live score perth test india vs Australia 2nd Test india vs Australia Test Live india vs Australia