VIDEO: ट्रेंट बोल्ट के इस करिश्मे ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, 15 गेंदों के भीतर समेट दी श्रीलंका की पारी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया जिसे क्रिकेट जगत सलाम कर कर रहा है। दरअसल बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 15 गेंदों के अंतराल पर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको हैरान कर दिया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया जिसे क्रिकेट जगत सलाम कर कर रहा है।
दरअसल बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 15 गेंदों के अंतराल पर श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको हैरान कर दिया। इन 15 गेंदों में उन्होंने सिर्फ चार रन देते हुए छह विकेट झटक लिए।
IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 17वां टेस्ट शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
World record! Trent Boult takes 6 Sri Lankan wickets in just 15 deliveries. 🔥🔥🔥#BoxingDayTest pic.twitter.com/HDNhjgg0OP pic.twitter.com/nnwMGOWn4X
— ITTUS (@shruthi_ADK) December 27, 2018
इस स्पेल के दौरान उन्होंने एक ऐसा ओवर भी फेंका जिसमें बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। बोल्ट के कहर का आलम ये था एक समय श्रीलंका की टीम 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए थे लेकिन उनकी टीम अगले 15 गेंदों में 104 रनों पर सिमट गई।
बोल्ट ने जिन छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, उसमें सुरंगा लकमल, दुश्मंता चमीरा, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, लाहिरु कुमारा और दिलरुवान परेरा का नाम शामिल है। ट्रेंट बोल्ट ने इस पारी में कुल 15 ओवर 30 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए।
W...WW.W...W
— ICC (@ICC) December 26, 2018
Extraordinary scenes in Christchurch as Trent Boult takes five wickets without conceding a run. He finishes with career-best figures of 6/30 - 45 minutes previously, he was yet to take a wicket.
Sri Lanka all out for 104.#NZvSL LIVE 👇https://t.co/LVXAGBc0vK pic.twitter.com/BYiGJ05Fhj
ट्रेंट बोल्ट के इस करिश्मे को आईसीसी ने भी सलाम करते हुए ट्वीट में लिखा गया कि ट्रेंट बोल्ट ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 6 विकेट लिए। 45 मिनट पहले उनके नाम एक भी विकेट नहीं था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App