रिकॉर्ड: ये हैं कप्तान विराट कोहली समेत 5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने लगाई सबसे तेज सेंचुरी
साउथ अफ्रीका के डरबन में कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर का 33वां शतक लगाया।

भारत टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका से भले ही 3-1 से पीछे हो। लेकिन डरबन में हुए वनडे में टीम इंडिया ने अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर का 33वां शतक भी लगा दिया।
साउथ अफ्रीका के साथ 6 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली (112 रन) की 33वीं सेंचुरी और अजिंक्य रहाणे (79 रन) की लगातार 5वीं हाफ सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया।
इसे भी पढ़ें- डरबन वन डे: कोहली का रिकॉर्ड 33वां शतक, 6 विकेट से जीता भारत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक रिकॉर्ड भी बना डाला। 6 विकेट की ये जीत भारतीय टीम द्वारा डरबन में अब तक की पहली जीत थी। टीम इंडिया के चार खिलाड़ी इस जीत के नायक बनकर सामने आए।
इनमें कप्तान विराट कोहली (112), अजिंक्य रहाणे (79) के अर्धशतक के अलावा कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी की अहम भूमिका निभाई है। अगर सबसे तेज छक्के लगाकर सेंचुरी लाने का रिकोर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है।
ये है टॉप 5 क्रिकेटर
1. सचिन ने साल 1998 में अपने 34 वनडे मैचों मैचों की 33 पारियों में शतक 9 लगाए।
2. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर सचिन के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। 2016 में 23 वनडे की 23 पारियों में वार्नर ने 7 शतक लगा चुके हैं।
3. तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने साल 2000 में 32 वनडे मैचों में 7 शतक लगाया है।
इसे भी पढ़ें- खेल बजट 2018: साइ के बजट में कटौती, ‘खेलो इंडिया’ को 520 करोड़ रुपये की सौगात
4. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान और सर्वश्रेठ बल्लेबाज विराट कोहली हैं। 2017 में कोहली ने 26 वनडे मैच खेलकर 26 पारियों में 6 शतक लगाए हैं। और हाल ही में डरबन मैच के दौरान उन्होंने अपने करियर का 33वां शतक लगाया है।
वहीं अंतिम और पांचवे नंबर पर गैरी क्रिस्टन का नाम है। 1996 में 29 वनडे मैच खेल कर 29 पारियों में 6 शतक लगा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App