Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को इस कस्टमाइज स्पेशलिटी के साथ गिफ्ट की लग्जरी कार

'टोक्यो ओलंपिक्स 2020' में भारत के लिए पहला गोल्ड लेकर आने वाले नीरज चोपड़ा से आनंद महिंद्रा ने अपना किया हुआ वादा पूरा कर दिया है। आनंद महिंद्रा की ओर से XUV700 कार कस्टमाइज स्पेशलिटी के साथ शनिवार को उनके खंड़रा गांव स्थित घर पहुंच गई है

आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को इस कस्टमाइज स्पेशलिटी के साथ गिफ्ट की लग्जरी कार
X

'टोक्यो ओलंपिक्स 2020' (Tokyo Olympics 2020) में भारत के लिए पहला गोल्ड लेकर आने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपना किया हुआ वादा पूरा कर दिया है। आनंद महिंद्रा की ओर से XUV700 कार कस्टमाइज स्पेशलिटी (Customize Specialty) के साथ शनिवार को उनके खंड़रा गांव स्थित घर पहुंच गई है। इस बात की जानकारी नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए दी है।

गोल्डन बॉय (Golden Boy) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा को धन्यवाद भी दिया है। नीरज ने अपने ट्वीट में लिखा कि शुक्रिया आनंद महिंद्राजी कुछ स्पेशल कस्टमाइजेशन के साथ कार के लिए! मैं बहुत जल्द इस कार के साथ ड्राइव पर जाउंगा। बता दें कि इस कार में खासियत ये है कि इसकी नंबर प्लेट पर जो नंबर 8758 दिया गया है वो नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो (Javelin throw) का 87.58 रिकॉर्ड है। इसी नंबर पर कार का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया है। इसके अलावा नीरज चोपड़ा की कार पर अलग से भी उनका रिकॉर्ड और भाला फेंकते हुए एक आकृति भी अंकित है। महिंद्रा की ओर से नीरज के अलावा सुमित अंतिल को भी स्पेशल कस्टमाइज XUV700 कार दी जाएगी। सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में जेविलन थ्रो (Javelin throw) में 68.55 मीटर पर भाला फेंकते हुए भारत के लिए गोल्ड जीता था।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में 7 अगस्त 2021 को इतिहास रचते हुए 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था। इसके बाद देश भर से उन्हें ढेरों बधाइयों के साथ कई तोहफें दिए जाने के वादे किए गए। उन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से करोड़ो रुपयों की धनराशि इनाम में देने का ऐलान किया गया था। उसी समय आनंद महिंद्रा ने भी अपनी नई कार नीरज को गिफ्ट करने का वादा किया था। महिंद्रा की ओर से जो कार नीरज को दी गई है उसे अभी तक रोड पर नहीं देखा गया है।

और पढ़ें
Next Story