IND vs SL: वनडे सीरीज में भारत को हराने के लिए श्रीलंका ने बनाया ये खास प्लान
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 10 दिसंबर से शुरू होगी।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में अपनी नेतृत्व क्षमता से प्रभावित करने वाले आलराउंडर तिसारा परेरा भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका की अगुवाई करेंगे।
तिसारा को पहली बार एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है हालांकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव है।
वह पिछले महीने गद्दाफी स्टेडियम में खेलने वाली श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टी-20 टीम के कप्तान थे और भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भी वह इस भूमिका में बने रहेंगे।
श्रीलंकाई कप्तानी में इस साल शुरू से उठापटक चलती रही और तिसारा 2017 में वनडे टीम की कमान संभालने वाले पांचवें खिलाड़ी होंगे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार श्रृंखला गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने अपना पद छोड़ दिया था।
इसे भी पढ़े: क्रिकेट के मैदान पर उतर रहे हैं WWE सुपरस्टार जॉन सीना, इस खिलाड़ी से सीखा गुर
इसके बाद उपुल थरंगा को कमान सौंपी गई लेकिन उनके नेतृत्व में श्रीलंका का पहले भारत और बाद में पाकिस्तान ने पांच-पांच मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया था।
थरंगा इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में कार्यवाहक कप्तान थे और तब भी उनकी टीम ने पांचों वनडे मैच गंवाये थे।
उनकी अगुवाई में श्रीलंका 22 में से केवल चार मैच ही जीत पाया। इस बीच चमारा कापुगेदारा और लसित मालिंगा ने भी एक एक मैच में टीम की कमान संभाली थी।
तिसारा इस साल टीम के सातवें कप्तान
अगर अन्य प्रारूपों की भी बात करें तो तिसारा इस साल टीम के सातवें कप्तान होंगे। दिनेश चांदीमल और रंगना हेराथ ने इस बीच टेस्ट मैचों में कप्तानी की।
तिसारा ने अब तक 125 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस 28 वर्षीय आलराउंडर ने दिसंबर 2009 में इस प्रारूप में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 1441 रन बनाने के अलावा 133 विकेट भी लिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App