बुकानन के कारण 2005 एशेज के दौरान टीम में विद्रोह की स्थिति हो गयी थीः शेन वार्न
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने खुलासा किया कि 2005 एशेज इंग्लैंड से हार के बाद कोच जान बुकानन ने खिलाड़ियों की जीतने की इच्छा पर सवाल उठाया था जिसके बाद टीम में विद्रोह की स्थिति बन गयी थी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Oct 2018 6:24 AM GMT
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने खुलासा किया कि 2005 एशेज इंग्लैंड से हार के बाद कोच जान बुकानन ने खिलाड़ियों की जीतने की इच्छा पर सवाल उठाया था जिसके बाद टीम में विद्रोह की स्थिति बन गयी थी।
वार्न ने अपनी किताब ‘नो स्पिन' में लिखा, ‘‘एजबेस्टन टेस्ट के बाद जान बुकनान ने बस से होटल की तरफ जाते समय टीम की बैठक बुलायी। मुझे लगा कि पता नहीं वह क्या कहेंगे।'
उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम के ड्रेसिंग रूम में मिले और उन्होंने कहा कि हम मैच में अच्छा नहीं खेले। यह सही था। इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि हम अच्छा क्यों नहीं खेले?' वार्न ने कहा कि बुकानन ने जब खिलाड़ियों की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाया तो किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया।
वार्न ने कहा, ‘‘हर कोई सर नीचे कर कर बैठा था, कोई भी उनसे उलझना नहीं चाहता था। मुझे लगा यह मेरे आत्मसम्मान की बात है और मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं आपकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखता हूं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story