महिला रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के बजाय kiss करने लगा यह खिलाड़ी
इस घटना के बाद खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

फ्रेंच टेनिस प्लेयर मैक्सिम हामौ को एक महिला रिपोर्टर को जबरन kiss करने का दोषी पाया गया है। जिसके तहत फ्रेंच ओपन आयोजककर्ताओं ने इसके लिए उन्हें सजा दी है। हामौ को सजा सुनाते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार मेली थॉमस को मैक्सिम हामौ ने जबरन पकड़कर उनकी गर्दन और कंधे के आसपास चूमने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें- टाइगर वुड्स की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने किए कई खुलासे
दरअसल, हामौ को टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में हार मिली थी। जिसको लेकर रिपोर्टर ने उनसे पूछताछ करनी चाही। लेकिन वह सवाल का जवाब देने के बजाय उनके गर्दन और कंधे के पास किस करने लगे।
ICYMI: Maxime Hamou started kissing reporter Maly Thomas during a post-match interview on Eurosport while commies laughed #bizarre #rg17 pic.twitter.com/1I4RJLL5un
— Lynn Bee (@lynnlovestennis) May 30, 2017
इस घटना के बाद उस महिला रिपोर्टर ने बताया कि यह अप्रिय घटना थी। अगर मैं लाइव रिपोर्टिंग नहीं कर रही होती तो वह हामौ को पंच मार देती।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App