Telangana Elections: Voter List में 2-3 सप्ताह पहले मेरा नाम था, आज गायब है: ज्वाला गुट्टा

Telangana Assembly Election 2018:
राजस्थान और तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण भारतीय बैडमिंटन (Badminton) स्टार ज्वाला गुट्टा मतदान नहीं कर पाईं।
जिसपर ज्वाला गुट्टा ने कहा- मैंने 2-3 सप्ताह पहले ऑनलाइन अपना नाम चेक किया, मेरी मां और मेरा नाम इस लिस्ट में था, लेकिन मेरे पिता और मेरी बहन का नाम गायब था।
Jwala Gutta: I checked my name online 2-3 weeks ago, my mother's&my names were there, my father's&my sister's were missing. Today we went to cast vote but my name was also missing. I don't understand how's my name missing. I've been living here for 12 yrs. #TelanganaElections pic.twitter.com/mh1cRnTWu1
— ANI (@ANI) December 7, 2018
आज जब मैं वोट डालने गई तो मेरा नाम भी गायब था। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मेरा नाम कैसे गायब है। मैं यहां 12 साल से रह रही हूं। बता दें कि ज्वाला गुट्टा ने शुक्रवार सुबह इसको लेकर ट्वीट किया था।
ज्वाला ने पहले ट्वीट में बताया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, जिससे वह हैरान हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App