टीम इंडिया ने एक साल में बनाया इतने सीरीज जीतने का अनोखा रिकॉर्ड, इस देश को पीछे छोड़ा
भारत ने श्रीलंका के साथ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 88 रनों से जीतकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर लिया।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया।
भारत ने 88 रनों से जीतकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 260 रन बनाए थे। टी-20 में भारत का सर्वोच्च स्कोर है।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: रोहित, कुलदीप और चहल के हलचल से श्रीलंका हुई पस्त, भारत ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही भारत ने इस साल सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया ने इस साल सभी फॉर्मेट मिलाकर 14 द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा किया है।
यह एक नया कीर्तिमान है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2011 में 13 द्विपक्षीय सिरीज जीता था।
टीम इंडिया ने 2017 में 4 टेस्ट सीरीज, 6 वनडे सीरीज और 4 टी-20 सीरीज जीती है।
2017 में भारत की टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज जीत
टेस्ट सीरीज- 4
बांग्लादेश से , 1-0 (1 मैच) से जीते
ऑस्ट्रेलिया से 2-1 (4 मैच) से जीते
श्रीलंका से 3-0 (3 मैच) जीते
श्रीलंका से 1-0 (3 मैच) जीते
वनडे सीरीज- 6
इंग्लैंड से 2-1 (3 मैच) से जीते
वेस्टइंडीज से 3-1 (5 मैच) से जीते
श्रीलंका से 5-0 (5 मैच) से जीते
ऑस्ट्रेलिया से 4-1 (5 मैच) से जीते
न्यूजीलैंड से 2-1 (3 मैच) से जीते
श्रीलंका से 2-1 (3 मैच) से जीते
टी-20 इंटरनेशनल सीरीज- 4
इंग्लैंड से 2-1 (3 मैच) से जीते
श्रीलंका से 1-0 (1 मैच) से जीते
न्यूजीलैंड से 2-1 (3 मैच) से जीते
श्रीलंका से 2-0 (3 मैच) की अजेय बढ़त
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App