Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs SL: भारत ने रचा इतिहास, 85 साल बाद पहली बार किया ये कारनामा

टीम इंडिया ने श्रीलंका को विशाखापत्तनम में शिखर धवन के 12वें वनडे शतक की बदौलत 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

IND vs SL: भारत ने रचा इतिहास, 85 साल बाद पहली बार किया ये कारनामा
X

टीम इंडिया ने श्रीलंका को विशाखापत्तनम में शिखर धवन के 12वें वनडे शतक की बदौलत 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।

यह इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत की 13वीं सीरीज जीत रही। भारत ने 85 साल में पहली बार किसी साल में एकसाथ 13 सीरीज जीती है।

सीरीज के आखिरी मैच में भारत को जीत के लिए 216 रन का टारगेट मिला था।

इसे भी पढ़े: IND vs SL: धवन का शतक, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा

जवाब में मेजबान टीम ने शिखर धवन (100*) और श्रेयस अय्यर (65) की शानदार बैटिंग की मदद से 32.1 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज रहे। भारतीय टीम की इस साल यह छठी वनडे सीरीज जीत है।

इस शानदार पारी के साथ ही शिखर धवन ने वन डे करियर में अपने 4000 रन भी पूरे किए। भारत के लिए चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story