''कोहली राजनीति करना बंद करो'', हार के बाद आ रही है कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं
ऑस्ट्रेलिया से हारने के साथ ही भारत का वनडे में नंबर-वन का ताज भी छीन गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के 334 रनों के जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 313 रन ही बना सकी।
और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 21 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया से हारने के साथ ही भारत का वनडे में नंबर-वन का ताज भी छीन गया। डेविड वार्नर (124) और आरोन फिंच (94) की शानदार पारी ने मैच को भारत से छिन लिया
इसे भी पढ़े: अश्विन पर शरत हुए सख्त, कहा- अगर भारत नहीं खिला रहा तो हम अपनी टीम में शामिल करेंगे
इस हार के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, विराट राजनीति बंद करें, विराट ने क्या समझकर धोनी को बैंटिंग करने नंबर-7 पे उतारा।
#Dhoni came to bat at 7 number today and that to while chasing !!
— #Dhoni & #Ronaldo (@MSDandCR7) September 28, 2017
What the Hell #ViratKohli was thinking ?
Stop this politics game Virat
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी ने ट्वीट कर कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी धोनी धोनी का गुंज सुनाई पड़ा। यही है इस आदमी की खासियत।
Can hear 'Dhoni Dhoni' chants sitting here at home from Chinnasamy. Such is the Aura of this man. Time for the 🚁 to take off #INDvAUS
— Hemang Badani (@hemangkbadani) September 28, 2017
वीवीएस लक्षमण ने ट्वीट कर कहा कि रहाणे का सही कैरेक्टर दिखा। उन्होंने शानदार 88 रन की शानदारी खेली।
True character of @ajinkyarahane88 on display..An out and out team man. @BCCI #INDvAUS
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 28, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App