IND vs SL: धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे वो कभी याद रखना नहीं चाहेंगे
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
लेकिन धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाजों ने जो शर्मनाक प्रदर्शन किया जिसे वो कभी याद रखना नहीं चाहेंगे।
श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल और एंजेलो मैथ्यूज ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर ही तोड़कर रख दी।
इसे भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह से मिलने आए उनके दादाजी, हो गए लापता
भारत के दो विकेट महज दो रन के स्कोर पर ही गिर गए।इसके बाद तो जैसे विकेटों का पतझड़ ही लग गया।
एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और अभी तक 80 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए।
चौथे नंबर पर आए दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदें खेलीं और बिना कोई रन बनाए एलबीडब्ल्यू हो गए।
यह भारत के लिए जीरो (0) रन पर आउट होने के लिए सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया ने पहले पावरप्ले में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया। टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 11 रन बनाए।
हालांकि टीम इंडिया वनडे में अपना न्यूनतम स्कोर (54) से कम पर आउट होने से बचने में कामयाब हो गई। एमएस धोनी और कुलदीप यादव ने टीम को 54 के पार पहुंचा दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App