Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अलविदा 2017: साल के वो 5 मैच जिन्हें दोबारा याद करना नहीं चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा लेकिन इसी साल 5 कुछ ऐसे मैच भी रहे जिन्हें भारतीय टीम कभी याद करना नहीं चाहेगी।

अलविदा 2017: साल के वो 5 मैच जिन्हें दोबारा याद करना नहीं चाहेगी टीम इंडिया
X

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने कई नए रिकॉर्ड हासिल किए जो आजतक नहीं कर पाई थी। लेकिन इसी साल 5 कुछ ऐसे मैच भी रहे जिन्हें भारतीय टीम कभी याद करना नहीं चाहेगी।

1. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हारा

भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हारना सबसे ज्यादा दर्दनाक रहा। 18 जून को ओवल के मैदान पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए 180 रन के बड़े अंतर से भारत से ये खिताब छीन लिया।

इसे भी पढ़े: 83 साल के क्रिकेट इतिहास में इस खिलाड़ी ने पहली बार किया ऐसा कारनामा, देखें VIDEO

2. धर्मशाला में शर्मनाक प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में महज 112 रन पर ढेर हो गई, श्रीलंका ने 7 विकेट से ये मुकाबला बड़ी आसानी से जीत लिया। घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ये वनडे में भारत का निम्नतम स्कोर था. इससे पहले भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ महज 54 रनों पर सिमट गई थी।

3. ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में भारत का निकाला दम

फरवरी में खेले गए पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 105 रन पर ही ऑलआउट हो गई जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 107 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच 333 रनों से जीता।

4. गुवाहाटी टी-20 में बड़ी हार

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 27 गेंद रहते ही बड़ी आसानी से लक्ष्य को 8 विकेट से हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़े: इस भारतीय बल्लेबाज ने हवा में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, जानिए क्या मिला जवाब

5. कोटला में बदनाम हुआ भारत

दिसंबर में भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला गया कोटला टेस्ट भी टीम के लिए शर्मसार करने वाला रहा। ये मैच भारत अपने प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि फॉग की वजह से बदनाम हुआ जब श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहने फील्डिंग करने उतरे। मैच कुछ देर तक बाधित भी रहा, जिसके बाद ग्लोबल मीडिया में ये मुद्दा काफी छाया रहा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story