बांग्लादेश के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरभजन की हुई वापसी
इस बार टेस्ट मैच में विराट कोहली और वनडे मैच में एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे।

X
haribhoomi.comCreated On: 20 May 2015 12:00 AM GMT
मुंबई. अगले महीने से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली 1 टेस्ट और 3 वनडे के लिए आज बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार टेस्ट मैच में विराट कोहली और वनडे मैच में एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे। वही टर्बिनेटर हरभजन सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो गई है।
बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैचों में 2 ऑफ स्पिनर की जरूरत की बात कहते हुए हरभजन सिंह की टीम इंडिया में वापसी की बात कही। संदीप पाटिल ने कहा कि हमने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया की बेहतर से बेहतर टीम तैयार की है। साथ ही हरभजन की वापसी को लेकर बोर्ड ने कहा कि हरभजन की टीम इंडिया में वापसी को लेकर पिछली कई मीटिंग्स से चर्चा हो रही थी। और कप्तान और बड़े अधिकारियों की सहमती से टीम का सलेक्शन किया गया है।
टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी
विराट कोहली- कप्तान
विजय, उमेश यादव, वरूण, इशांत, हरभजन सिंह, साहा, करन, केएल राहुल, पुजारा, रोहित, रहाने, शिखर, आर.अश्विन, भुवी।
वनडे टीम टीम में शामिल खिलाड़ी
महेंद्र सिंह धोनी- कप्तान
रोहित, रहाने, शिखर, विराट, रैना, रायडू, अश्विन, जडेजा, अक्षर पटेल, भुवी, उमेश, मोहित, बिन्नी, धवल
साल 2008 के बाद 8 सालों में ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया कप्तान धोनी के अलावा किसी नियमित कप्तान की कप्तानी में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद कप्तान धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जबकि वो वनडे और टी-20 में टीम की बागडोर संभाले हुए हैं।
आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरा 10 जून से शुरू होना है, और भारत 10 जून को पहला टेस्ट बांग्लादेश के फताउल्लाह मैदान पर खेलेगा। जिसके बाद 18, 21 और 24 मई को मीरपुर में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story