दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन दिग्गजों की छुट्टी
अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है।

श्रीलंका के साथ मौजूदा सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी।
अगले महीने होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। हालांकि ये चयन वनडे सीरीज के लिए हुआ है।
भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
इसे भी पढ़े: IND vs SL: श्रीलंका का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका को जोरदार झटका
17 सदस्यीय टीम में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में न खेल पाने वाले बल्लेबाज केदार जाधव की भी टीम में वापसी हुई है।
वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा एक बार फिर सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
The All India Senior Selection Committee met in Mumbai to select the Indian team for the 6-match ODI series against South Africa #TeamIndia pic.twitter.com/szbbC6l3MU
— BCCI (@BCCI) December 23, 2017
भारत का पहला मैच 5 जनवरी को होगा वहीं, आखिरी मैच उसे 24 फरवरी को खेलना है।
इस प्रकार है टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App