IND vs SL: ओडिशा में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा भारत-श्रीलंका टी-20
श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई थी जहां भारतीय टीम 2-1 से विजेता रही।

भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए सोमवार को ओडिशा पहुंच गई।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हुई थी जहां भारतीय टीम 2-1 से विजेता रही।
ट्वंटी-20 सीरीज का पहला मैच 20 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़े: गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहे थे अंजिक्य रहाणे, लड़की की मां ने देख लिया, फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
दोनों टीमों के खिलाड़ी विशाखापटनम से एक विशेष विमान से यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक होटल ले जाया गया।
तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमें मंगलवार को अभ्यास करेंगी। यहां होटल में खिलाड़ियों, स्पोर्टिंग स्टाफ और मैच अधिकारियों के लिए 50 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि भुवनेश्वर और कटक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाराबती स्टेडियम में पुलिस की 68 और भुवनेश्वर में 25 टुकड़यिां तैनात की गई है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के गेट तीन बजे के बाद ही दर्शकों के लिए खोले जाएंगे।
वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में पानी की बोतलें और पाऊच ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App