अविश्वसनीय: 571 रन से जीता वनडे मैच, जरा सोचिए इस टीम ने 50 ओवर में कितने रन बनाए होंगे
इसीलिए तो क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ना जाने कब इस खेल में क्या हो जाए कहना मुश्किल है। इससे पहले आपने कभी सुना है कि एक वनडे में कोई टीम 571 रनों से जीता हो।

इसीलिए तो क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ना जाने कब इस खेल में क्या हो जाए कहना मुश्किल है। इससे पहले आपने कभी सुना है कि एक वनडे में कोई टीम 571 रनों से जीता हो।
आपको विश्वास ना हो लेकिन ये सच है ऐसा हुआ है ऑस्ट्रेलिया में एसएसीए पीसी स्टेटवाइड सुपर विमेंस 1 ग्रेड मैच में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट और पोर्ट एडिलेड के बीच खेले गए एक मैच में। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स महिला टीम ने पोर्ट ऐडिलेड को 571 रनों से हराया।
इसे भी पढ़ें: HBD Special: 'शायरी किंग' नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी की इन HOT तस्वीरों को देखकर हिल जाएंगे आप
50 ओवर में बने 596 रन
नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की महिला टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 596 रन बनाए। इस मैच में विपक्षी टीम पोर्ट ऐडिलेड ने 88 रन अतिरिक्त दिए। जिसमें 75 रन वाइड के थे। इस पहाड़ समान लक्ष्य के जवाब में पोर्ट ऐडिलेड की टीम 10.5 ओवर में मात्र 25 रनों पर ही सिमट गई। और उसे 571 रनों की रिकॉर्ड हार मिली।
596 रन का विशाल स्कोर बनाने के लिए नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की टीम के चार खिलाड़ियों ने शतक लगाए। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से मैकफर्लिन ने 80 गेंदों में 130 रन, सेविल ने 56 गेंदों में 120 रन, बेट्स ने 71 गेंदों पर 124 रन और ब्राउन ने 84 गेंदों में 117 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- महिला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स पोर्ट एडिलेड 50 ओवर में 596 रन 571 रन से जीता वनडे Women Cricket Austrailia Northern Districts Port Adelaide 596 runs odi match Australian women team ODI win by 571 runs cricket Records Cricket Australia Australia Latest Cricket News Indian Cricket News Cricket News In Hindi Latest Cricket News in hindi sp