T20 World Cup: इंग्लैंड या न्यूजीलैंड... किससे होगा सेमीफाइनल में भारत का सामना, पढ़ें पूरा समीकरण

खेल: इंग्लैंड की टीम ने आज श्रीलंका पर जोरदार जीत हासिल की। सुपर 12 राउंड के बेहद अहम और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा (Eng defeated SL) दिया। इस जीत के बाद ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम (NZ and Eng) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब सभी जानना चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया किस से भिड़ेगी। चलिए आइए जानते हैं...
ग्रुप-2 में भारतीय टीम टॉप पोजीशन पर
वर्ल्ड कप के दूसरे यानी ग्रुप-2 में (Group-2) भारतीय टीम टॉप पोजीशन पर बैठी है। अगर भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वह ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच जाएगा, लेकिन अगर इस मैच के दौरान बारिश हो जाती है तो भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रह सकती है। अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहती है तो उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना होगा। लेकिन अगर भारतीय टीम ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहती है तो न्यूजीलैंड (Ind and NZ) के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में अब जिम्बाब्वे की जीत के बाद भारतीय टीम की स्थिति उनके ग्रुप में सबसे अहम होने वाली है। इसी के अनुसार ये सेमीफाइनल मैच (semi-final matches) खेले जाएंगे।
Semi-Final 1- न्यूजीलैंड बनाम ग्रुप-2 नंबर 2 टीम (9 नवंबर, सिडनी)
Semi-Final 2- ग्रुप-2 टॉपर टीम बनाम इंग्लैंड (10 नवंबर, एडिलेड)
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच भारत के लिए अहम
भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच कल यानी रविवार को मैच खेला जाएगा। अगर भारत यह मैच जीत जाता है या बारिश हो जाती है तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारत यह मैच हार जाता है तो उसकी चुनौती वर्ल्ड कप से खत्म हो जाएगी है। अगर भारत हार जाता है और पाकिस्तान मैच जीत जाता है, तो गणना इस आधार पर होगी कि किसके पास अधिक रन रेट है। ऐसे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ मैच अब भारत के लिए सबसे अहम होने वाला है।