IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी मात , कोहली ने खेली दमदार पारी

IND vs PAK Update : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में आज दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। वहीं आर. अश्विन को युजवेंद्र चहल की जगह मौका मिला है। इसके अलावा ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा भी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में उतर रही है।
कैसी है दोनों टीमें की प्लेइंग 11 ?
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
IND vs PAK Update:
*भारत को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर दो रन चाहिए और पांचवीं गेंद पर कार्तिक स्टंपिंग हो गए हैं। आखिरी गेंद फिर नवाज ने वाइड डाल दी है। मैच टाई हो गया है। फ्री हिट पर नवाज ने वाइड बॉल डाल दी है। भारत को जीत के लिए तीन गेंद में 5 रन चाहिए। फ्री हिट पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए, लेकिन क्योंकि फ्री हिट पर सिर्फ रन आउट माना जाता है और इस बीच भारतीय बल्लेबाजों ने तीन रन चुरा लिए हैं।
*रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी मात , कोहली ने खेली दमदार पारी
*पांच ओवरो में अब भारत को जीत के लिए 60 रन बनाने हैं। विराट कोहली 42 और हार्दिक पंड्या 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। हार्दिक ने दो छक्के और एक चौका लगाया है। वहीं विराट कोहली की इनिंग में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे।
*हार्दिक और विराट के बीच पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है। 13 ओवर में भारत ने चार विकेट पर 83 रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या 29 और विराट कोहली 28 रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
*दबाव में आई भारतीय पारी , हार्दिक पांड्या और विराट कोहली से उम्मीदें बरकार।
*पाकिस्तान ने भारत को दूसरा झटका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं। रोहित को हारिस रऊफ ने इफ्तिखार अहमद ने कैच आउट कराया। रोहित ने सात बॉल का सामना करते हुए चार रन बनाए। भारत का स्कोर 3.5 ओवर में दो विकेट पर 17 रन है।
* पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत, कप्तान रोहित शर्मा भी हुए आउट
* पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत, कप्तान रोहित शर्मा भी हुए आउट।
* केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाकाम रहे हैं। राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया। राहुल ने महज चार रन बनाए। भारत का स्कोर- 8/1. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं। भारत का स्कोर- 10/1।
*भारत की पारी हुई शुरू , रोहित और राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद
* पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकासान 159 रन बनाए है।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
Three wickets apiece for @hardikpandya7 & @arshdeepsinghh and a wicket each for @BhuviOfficial & @MdShami11 as Pakistan post a total of 159/8 on the board.
Scorecard - https://t.co/X970NaDN4n #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/Nypo6k5ZRn
* पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 159 रन बनाए। शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।
* भारत को जीत के लिए मिला 160 रनों का टारगेट, पांड्या-अर्शदीप ने मचाया तहलका
*18.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 137 रन है। शान मसूद 50 और शाहीन आफरीदी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। मसूद ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए हैं. अर्शदीप सिंह 19वां ओवर फेंक रहे हैं।
*पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। आसिफ अली का विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाया है। आसिफ बड़ा शॉट मारने के चक्कर में गेंद को टाइम नहीं कर पाए और विकेटकीपर कार्तिक ने आसान-सा कैच पकड़ लिया. पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 120 रन है।
*पाकिस्तान का 7वां विकेट भी गिरा, अर्शदीप के खाते में जुड़ा तीसरा विकेट
* मेलबर्न में हार्दिक पांड्या ने मचाया तहलका, पाकिस्तान का गिरा 6 विकेट
* पाकिस्तान को 5वां झटका लग चुका है। हैदर अली दो रन बनाकर आउट हो गए हैं। हैदर को हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादल के हाथों कैच आउट कराया। 14.3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 101 रन है। शान मसूद 31 और मोहम्मद नवाज एक रन पर हैं।
*बैकफुट आया पाकिस्तान, 100 रन से पहले आधी टीम लौटी पवेलियन।
*इफ्तिखार अहमद ने लगाया इस इनिंग का पहला छक्का लगाया हैं। वहीं दूसरी तरफ शान मसूद बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने 27 गेंदों में 30 रन बनाए हैं।
*10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 60 रन है। शान मसूद 29 और इफ्तिखार अहमद 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। मसूद ने अपनी इनिंग में तीन चौके लगाए हैं। भारतीय टीम को इस पार्टनरशिप को तोड़ने की जरूरत है।
* पावर प्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 32 रन है। शान मसूद 19 और इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से पिछला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें आठ रन आए।
*अर्शदीप ने अपनी तीखी गेंदबाजी से पाकिस्तान पर बरपाया कहर। अर्श ने मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया है। रिजवान 12 बॉल पर महज चार रन बना सके। रिजवान का कैच भुवनेश्वर कुमार ने लपका। पाकिस्तान का स्कोर फिलहाल दो विकेट पर 18 रन है। शान मसूद और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं।
* टीम इंडिया को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई है। दूसरे ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर दिया। बाबर अपना खाता नहीं खोल पाए। हालांकि पाकिस्तानी कप्तानी ने रिव्यू लिया लेकिन वह बेकार गया. पाकिस्तान का स्कोर 2/1।