T20 World Cup IND vs NED: भारत की 56 रनों से नीदरलैंड्स पर शानदार जीत, बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी दिखाय कमाल

IND vs NED : टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेल रही है। सिडनी में गुरुवार को उसका सामना नीदरलैंड से जारी है। दोनों टीमें पहली बार टी20 में आमने-सामने हैं। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं, नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगा। पिछले मैच में उसे बांग्लादेश ने हराया था
कैसी हैं दोनों टीमें?
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
India Vs Netherlands UPDATE:
*भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा मैच भी जीत लिया है। पहले बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर धारदार गेंदबाजी की मदद से टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया है।
* 18 ओवर हो चुके हैं और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 12 गेंदों पर 79 रन बनाने हैं. जो कि नामुमकिन है.
*16वें ओवर में शमी ने टिम प्रिंगल नाम का खतरा भारत के ऊपर से टाल दिया। ओवर की चौथी गेंद पर प्रिंगल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन कोहली ने मिड ऑफ की ओर दौड़ लगाई और गेंद लपका। 15 गेंदों में प्रिंगल ने 20 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।
*भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड को घुटनो पर ला दिया है। सिर्फ 63 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है। नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है।
*अक्षर की फिरकी ने नीदरलैंड्स को घुमाया, 50 रन से पहले 3 विकेट गिरे
*भारतीय बॉलर्स के आगे नीदरलैंड्स बंधा हुआ नज़र आ रहा है। 7 ओवर के बाद सिर्फ 34 रन बने हैं और दो विकेट गिर गए हैं। नीदरलैंड्स को जीत के लिए 79 बॉल में 146 रनों की जरूरत है।
*तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत सिंह को बोल्ड कर दिया। विक्रमजीत पहले ओवर में भी काफी संघर्ष करते नजर आए थे। शॉर्ट गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी। 9 गेंदों में विक्रमजीत ने केवल एक ही रन बना सके। भुवनेश्वर कुमार का यह ओवर विकेट मेडन रहा।
IND- 179-2 (20 Ov)
*20वें ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ एक रन आया। दूसरी गेंद पर सूर्या ने दो रन भागे। तीसरी बॉल पर फिर एक रन। चौथी गेंद पर विराट ने छक्का लगाया. पांचवी बॉल पर एक रन आया। छठी गेंद पर सूर्या ने छक्का लगाया और अपने 50 रन भी पूरे कर लिए।
*विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है। पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में दिख रहे हैं और आखिरी ओवर्स में उनसे बड़े शॉट्स की उम्मीद है।
*15 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 112 रन हो गया है। सूर्यकुमार यादव ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए हैं और विराट कोहली उनके साथ हैं। आखिरी पांच ओवर बाकी हैं और टीम इंडिया की नजर अब बड़े स्कोर पर है।
*टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है, कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा। 11वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
*कप्तान रोहित शर्मा यहां पूरे रंग में दिख रहे हैं और लगातार चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं। अभी तक रोहित शर्मा 42 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके वह लगा चुके हैं। रोहित शर्मा का तूफान सिडनी के कोने-कोने में दिख रहा है।
* रोहित शर्मा ने अपनाया आक्रमक रूप, सिडनी में बरसा रहे चौके-छक्के
*भारत का स्कोर 50 के पार चला गया है, नौवें ओवर में भारत का स्कोर 51-1 है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया है और अब पावरप्ले के झटके से आगे निकलने की तैयारी है।
*पावरप्ले में नीदरलैंड की कसी हुई गेंदबाजी, कोहली और रोहित क्रीज पर मौजूद
* केएल राहुल लगातार दूसरे मुकाबले में फ्लॉप हुए हैं। अब मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने विराट कोहली उतरे हैं।
* टीम इंडिया को नीदरलैंड्स के खिलाफ पहला झटका लग गया है। उप-कप्तान केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल LBW आउट हो गए। भारत का स्कोर 26/1
* भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है। केएल राहुलऔर रोहित शर्मा की जोड़ी क्रीज पर आई है। दोनों बल्लेबाज पिछले मैच में फेल हुए थे, ऐसे में अब इनसे काफी उम्मीदें हैं।