2 रन के लिए हुआ बवाल, ऐसा विवाद कि BCCI ने दी दखल, होगी जांच
गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच खेला गया मैच विवादों के घेरे में आ गया है।

गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच विशाखापत्नम के डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया मैच विवादों के घेरे में आ गया है।
दरअसल इस मैच में कर्नाटक ने हैदराबाद को दो रनों से हरा दिया। हुआ ये कि अंपायरों की गलती के कारण कर्नाटक के स्कोर में दो रन जोड़ दिए गए, जिसका नुकसान हैदराबाद को भारी पड़ गया।
इससे हैदराबाद के खिलाड़ी भड़क गए। उनका कहना था कि स्कोर में बाद में दो रन जुड़ने से उनकी टीम हार गई।
खबरों के मुताबिक मैच के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद के फील्डर मेहदी हसन का पांव बाउंड्री को छू गया था। अंपायर ने बल्लेबाज का रहे करुण नायर को 4 रन देने के बजाय 2 रन ही दिए।
इसे भी पढ़े: दुनिया की सबसे तेज पिच वाली पर्थ क्रिकेट स्टेडियम को ICC की हरी झंडी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच
यहां तक कि दोनों अंपायरों ने रिव्यू के लिए खेल को भी नहीं रोका। लेकिन हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले स्कोर में सुधार करके अंपायरों ने उसे 205/5 कर दिया।
हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार और हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू की अंपायरों के साथ जोरदार बहस हुई।
The BCCI has taken cognizance of the events that unfolded during and after the Syed Mushtaq Ali Trophy 2018 match today between Hyderabad-Karnataka. An official report by the Match Referee is awaited, following which appropriate action as per BCCI’s Code of Conduct will be taken
— BCCI (@BCCI) January 11, 2018
मैच खत्म होने के बाद भी रायडू अंपायरों से बात करते रहे। इसके साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ी भी इस दौरान मैदान पर आ गए।
वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर इस मामले की जांच करने की बात कही है। बीसीसीआई ने कहा- मैच रेफरी की रिपोर्ट आने के बाद आचार संहिता के तहत एक्शन लिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App