बैडमिंटन: साइना नेहवाल, समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा तथा पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व सुपर टूर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा तथा पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व सुपर टूर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
लखनऊ टूर्नामेंट में तीन बार की विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने अमोलिका सिंह सिसौदिया को 21-14, 21-9 से हराया जबकि 2012 और 2015 चैंपियन कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 9-21, 22-20, 21-8 से पराजित किया।
इसे भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20i सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल
तीसरी वरीयता प्राप्त समीर ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20 21-17 से हराया और अब वह चीन के झोउ जेकी से भिड़ेंगे। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का अगला मुकाबला हमवतन रितुपर्णा दास से होगा जिन्होंने श्रृति मुंदादा को 21-11, 21-15 से पराजित किया।
कश्यप आठवीं वरीयता थाईलैंड के सिटीकोम थामिसन से भिड़ेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12 21-10 से हराया और अब वह चीन के लु ग्वांग्झू से भिड़ेंगे। छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने शुभंकर डे को 21-13 21-10 से पराजित किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App