वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे सुशील कुमार और दिव्या काकरान, ये है वजह
खराब फार्म में चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी टखने की चोट के कारण इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गयी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Sep 2018 6:53 AM GMT
खराब फार्म में चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी टखने की चोट के कारण इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गयी हैं।
सुशील एशियाई खेलों में पहले दौर में हार गये थे और उनका विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर संदेह बना हुआ था।
ये भी पढ़ेंः रुपये की घटती कीमत से हेलीकॉप्टर खरीद के लिए महाराष्ट्र सरकार को 18 करोड़ रुपये ज्यादा देने होंगे
भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘सुशील और दिव्या दोनों ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप के लिये उनके नाम पर विचार नहीं किया जाए। जितेंद्र कुमार अब 74 किग्रा में भाग लेंगे। हमने चोटिल दिव्या के स्थान पर महिलाओं के 68 किग्रा में नवजोत कौर को उतारने का फैसला किया है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story