अक्षर पटेल की शादी की तस्वीरों पर सूर्य ने किया मजेदार कमेंट, कहा- अच्छा है ये सिचुएशन में आगे आ गए

टीम इंडिया के हरफनमौला (Team India all-rounder) खिलाड़ी अक्षर पटेल गुरुवार 26 जनवरी को वडोदरा में अपनी अच्छी दोस्त मेहा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। पिछले साल जनवरी में सगाई करने के बाद इस जोड़े ने आखिरकार एक रोमांटिक शादी (romantic wedding) कर ली। अक्षर की शादी में साथी क्रिकेटर ईशांत शर्मा और जयदेव उनादकट दोनों लवबर्ड्स के मिलन को देखने के लिए मौजूद थे। इस कड़ी में हाल ही में अक्षर ने शादी की कुछ शानदार तस्वीरें साझा कीं, जिससे प्रशंसकों को इस खास दिन (special day) की एक झलक मिली।
Married my best friend and it was the most magical day of our life. Thank you to all of our family and friends for making it even more special. 🙏🤗❤️🫶🏻 pic.twitter.com/78iWXRqB76
— Akshar Patel (@akshar2026) January 28, 2023
अक्षर ने शेयर की तस्वीरें
इसे दिन को मैजिकल बताते हुए अक्षर (Axar) ने लिखा, "मेरे सबसे अच्छे दोस्त से शादी की और यह हमारे जीवन का सबसे जादुई दिन था। इसे और भी खास बनाने के लिए हमारे सभी परिवार और दोस्तों को धन्यवाद।" अक्षर ने शादी की तस्वीरें डालीं तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। साथ ही बधाइयों का तांता भी लग गया। टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर्स (Team India's fellow cricketers) , उनके परिजनों और फैन्स ने अक्षर पटेल को बधाई दी। मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों ने अक्षर पटेल को यहां ट्रोल भी किया। सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल की तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लोकप्रिय बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म धमाल (Bollywood comedy film Dhamaal) के संवाद का जिक्र करते हुए कहा, "बधाई हो इस बार अच्छा है ये स्थिति में आगे आ गए।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से करेंगे मैच में वापसी
सूर्यकुमार यादव के अलावा युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, अवेश खान, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या और राहुल तेवतिया जैसे अन्य क्रिकेटरों ने नवविवाहित जोड़े को हार्दिक बधाई दी। मालूम हो कि अक्षर पटेल केएल राहुल की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।