Surgical Strike 2: साइना, साक्षी, बबीता ने सेना को किया सलाम, योगेश्वर ने कहा- अब उनकी जिंदगी नहीं बचेगी...
Surgical Strike 2: भारतीय वायु सेना (IAF) ने पुलवामा आतंकी हमला का बदला लेते हुए पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कई प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। मंगलवार को तड़के करीब 3.30 बजे भारतीय वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को बम से उड़ा दिया, जिसमें लगभग 300 से अधिक आतंकवादी मारे गए। वायुसेना के इस कारनामे को पूरे देश के साथ खेल जगत भी सलाम कर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों साइना नेहवाल, साक्षी मलिक, बबीता फोगाट, किदांबी श्रीकांत और महेश भूपति ने ट्वीट कर सेना को सलाम किया और पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है।

Surgical Strike 2
भारतीय वायु सेना (IAF) ने पुलवामा आतंकी हमला का बदला लेते हुए पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कई प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। मंगलवार को तड़के करीब 3.30 बजे भारतीय वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को बम से उड़ा दिया, जिसमें लगभग 300 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
वायुसेना के इस कारनामे को पूरे देश के साथ खेल जगत भी सलाम कर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों साइना नेहवाल, साक्षी मलिक, बबीता फोगाट, किदांबी श्रीकांत और महेश भूपति ने ट्वीट कर सेना को सलाम किया और पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है।
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने Proud Indian टैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि आज की सुबह बेहद खूबसूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और देश की बहादुर सेना को शुक्रिया। जय हिंद, हमें भारतीय होने पर गर्व है। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने लिखा कि भारतीय वायुसेना को सलाम। जय हिंद।
ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा कि जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं है। जिसने हमारे वीरों पर घात किया है, अब उनकी जिंदगी नहीं बचेगी। हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया, उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है। हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं। जय हिंद, जय भारत।
महिला पहलवान बबीता फोगाट ने लिखा कि ये हुई ना बात। सुबह-सुबह ये न्यूज देखा। दिल खुश कर दिया हमारी सेना ने। मैं अपनी वायुसेना को सलाम करती हूं। जय हिंद-जय भारत।
पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने जय हिंद कहते हुए भारतीय वायुसेना को सलाम किया है। बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंक के खिलाफ इस कार्रवाई के लिए भारतीय वायुसेना को सलाम। हर भारती को आप पर गर्व है। जय हिंद।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Surgical Strike 2 Indian Air Force IAF Saina Nehwal Sakshi Malik Babita Phogat Yogeshwar Dutt Pulwama Revenge Surgical Strike 2.0 IAF Strike In POK IAF Operation In POK Mirage 2000 India Attack on Pakistan sports on Surgical Strike 2 india pak news indian attack on pakistan india attacks pakistan india vs pakistan पुलवामा का बदला मिराज विमान भारतीय वायुसेना साइना नेहवाल साक्षी म