Surgical Strike 2: सचिन तेंदुलकर, चहल और गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
Surgical Strike 2: भारतीय वायु सेना (IAF) ने मंगलवार को लगभग आधे घंटे में पुलवामा हमले के जवाब में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला किया है। भारत में भारतीय वायुसेना के सफल हमले का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया भारतीय वायुसेना की बहादुरी के संदेशों से भर गया है और पूरा देश सलाम कर रहा है। यहां तक कि पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटर भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युजवेन्द्र चहल और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटरों ने भारतीय वायुसेना के कारनामे की जमकर प्रशंसा की है।

Surgical Strike 2 Sachin Tendulkar
भारतीय वायु सेना (IAF) ने मंगलवार को लगभग आधे घंटे में पुलवामा हमले के जवाब में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला किया है। इस हमले में लगभग 200-300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इस हवाई हमले को सर्जिकल स्ट्राइक 2 भी कहा जा रहा है।
भारत में भारतीय वायुसेना के सफल हमले का जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया भारतीय वायुसेना की बहादुरी के संदेशों से भर गया है और पूरा देश सलाम कर रहा है। यहां तक कि पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटर भी इस मामले में पीछे नहीं हैं।
Our niceness should never be comprehended as our weakness.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019
I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करने वाले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, युजवेन्द्र चहल और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटरों ने भारतीय वायुसेना के कारनामे की जमकर प्रशंसा की है।
Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 26, 2019
भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारी दयालुता को हमारी कमजोरी के रूप में कभी नहीं समझना चाहिए। मैं भारतीय वायुसेना को सलाम करता हूं। जय हिंद।
JAI HIND, IAF 🇮🇳 @IAF_MCC @adgpi #IndiaStrikesAgain #IndiaStrikesBack #IndiaStrikes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2019
वहीं भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने फिल्म 'गली ब्वॉय' के स्टाइल में ट्वीट करते हुए लिखा है कि इंडियन एयरफोर्स... बोहोत हार्ड बोहोत हार्ड...। पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हैशटैग इंडिया स्ट्राइक अगेन के साथ ट्वीट करते हुए लिखा जय हिन्द IAF।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Surgical Strike 2 Sachin Tendulkar Yuzvendra Chahal Air Strike IAF Air Strike IAF Strike Virender Sehwag Gautam Gambhir Indian Air Force IAF Airstrike IAF Pulwama attack Pulwama terror attack india Airstrike india Airstrike back Virender Sehwag on IAF Airstrike Gautam Gambhir on IAF Airstrike Sudhar Jaao Warna Sudhaar Denge Sachin Tendulkar on IAF Airstrike cricketers on IAF Airstrike पुलवामा आतंकी हमला सचिन तेंदुलकर वीरे�