सुरेश रैना ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन और बन गए भारत के पहले खिलाड़ी
भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना निस्संदेह दुनिया के सबसे महान टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। सुरेश रैना ने सोमवार को चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए पुदुचेरी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। रैना एमएस धोनी के बाद 300 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8,000 रन भी पूरे कर लिए।

Suresh Raina 8000 T20 Runs
भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना निस्संदेह दुनिया के सबसे महान टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। सुरेश रैना ने सोमवार को चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए पुदुचेरी के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। रैना एमएस धोनी के बाद 300 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
वर्तमान में भारतीय टीम से बाहर चले सुरेश रैना ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पिछले साल जुलाई में भारत के लिए खेला था। 32 वर्षीय बल्लेबाज रैना ने सोमवार को पुडुचेरी के खिलाफ 18 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाए लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 8,000 रन भी पूरे कर लिए।
वह टी20 में 8,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने और वर्तमान में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। विराट कोहली (7833) रन के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। रैना के नाम टी20 क्रिकेट में चार शतक और 48 अर्द्धशतक हैं।
पाकिस्तान के शोएब मलिक 8000+ T20 रन बनाने वाले एशिया के एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। इस बीच रोहित शर्मा जिन्होंने अपने करियर में अब तक 299 टी20 मैच खेले हैं, रैना और धोनी के बाद 300 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ एक मैच कम है।
IND vs AUS 2019: यही थी वो आखिरी बॉल जिसकी वजह से जीता हुआ मैच हार गया भारत, देखें VIDEO
सुरेश रैना के टी20 में 300 छक्के
बता दें कि सुरेश रैना इस समय अपनी राज्य टीम उत्तर प्रदेश के लिए चल रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। अपने दूसरे मैच में रैना ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 54 रनों का योगदान दिया और यूपी को 140 रनों का पीछा करने में मदद की। उन्होंने 35 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।
तीन छक्के के साथ ही सुरेश रैना रोहित शर्मा के बाद टी20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। बतातें चलें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारत के लिए पहला T20I शतक बनाया, वह भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टी20 मैच में।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Suresh Raina Suresh Raina 8000 T20 Runs Suresh 300th T20 Match cricket records domestic india T20 T20 cricket sm ali t20 2019 Uttar Pradesh Syed Mushtaq Ali T20 Tournament Rohit Sharma UP vs Puducherry MS Dhoni Shoaib Malik virat kohli Suresh Raina T20 Runs Suresh Raina T20 sixes Syed Mushtaq Ali T20 Tournament 2019 सुरेश रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुरेश रैना के 8 000 टी20 रन उत्तर प्�