पत्थरबाज लड़की बनी जम्मू-कश्मीर फुटबॉल टीम की कप्तान, ऐसे बदली जिंदगी
श्रीनगर की रहने वाली अफशां अभी मुंबई के एक क्लब के लिए खेल रही है।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए सुर्खियों में आई कश्मीर की अफ्शां आशिक अब राज्य की फुटबॉल टीम की कप्तान बन गई हैं। पत्थरबाजों के गुट में इस लड़की की भी तस्वीर सामने आ चुकी है।
ये भी पढ़ें - बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर यूपी में हाई अलर्ट, वीएचपी मनाएगी शौर्य दिवस
अफ्शां आशिक ने कहा कि मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है। मैं विजेता बनना चाहती हूं और राज्य वह देश को गौरवान्वित करने के लिए कुछ करना चाहती हूं।
22 सदस्यीय फुटबाल टीम को लेकर गृहमंत्री से मिलने पहुंची। जहां राजनाथ सिंह ने टीम को मिलने के लिए बुलाया था। बैठक में सिंह से कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में उचित खेल आधारभूत ढांचा तैयार किया जाता है। तो युवा आतंकवाद और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से इतर अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित होंगे और राज्य का नाम चमकाएंगे।
बता दें कि अफशां की जिंदगी पर जल्द ही फिल्म बनाई जा सकती है। बालीवुड के मशहूर फिल्मकार अफ्शां की कहानी पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन अपने नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी पर चौथा हमला, बीजेपी की तरफ इशारा
श्रीनगर की रहने वाली अफशां अभी मुंबई के एक क्लब के लिए खेल रही है। अब उन्होंने अपने जीवन का एक लक्ष्य बना लिया है और आगे बढ़ना चाहती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App