इस बल्लेबाज ने लगाए 1 ओवर में लगातार 7 छक्के, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।

युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था।
लेकिन असंभव माने जाने वाले इस रिकॉर्ड को श्रीलंका के एक बल्लेबाज ने तोड़ डाला है।
इसीलिए तो क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। मैच में कब क्या हो जाए, ये कोई नहीं जानता।
श्रीलंका के अंडर-15 मुरली गुडनेस कप में युवा बल्लेबाज नविंदु पसारा ने ये अनोखा कारनामा कर इतिहास रच दिया है।
इसे भी पढ़े: अनुष्का के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने विराट-अनुष्का को ऐसे दी शादी की बधाई!
इस ऐतिहासिक कारनामे को देखने के लिए चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद दुनिया के महान गेंदबाज मुरलीधरन भी थे।
ऐसे बना रिकॉर्ड
फॉग क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज नविंदु पसारा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे।
नविंदु ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए धर्मपाला कोटव्वा के खिलाफ सिर्फ 89 गेंदों में 109 रन जड़ दिए।
इस आक्रामक पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार 7 छक्के भी लगाए।
दरअसल गेंदबाज ने ओवर में एक नो बॉल डाल दी थी, जिस पर नविंदु ने एक और छक्का जड़ दिया। इस तरह उन्होंने कुल 6 गेंदों में 7 छक्के मार दिए।
मुरलीधरन ने इस युवा बल्लेबाज पसारा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खुद अपने हाथों से पसारा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App