Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज की फुर्ती के मुरीद हुए स्प्रिंट लेजेंड माइकल जॉनसन, देखें वायरल वीडियो

Neeraj Chopra Warmup: नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वार्मअप करने का वीडियो शेयर किया है। महान धावक माइकल जॉनसन को यह वीडियो बेहद पसंद आया। जानिये नीरज के लिए क्या बात कही...

Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज की फुर्ती के मुरीद हुए स्प्रिंट लेजेंड माइकल जॉनसन, देखें वायरल वीडियो
X

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को हर तरफ से प्रशंसा मिली है। साथ ही, पूरी दुनिया में नीरज को पसंद किया जाता है। इस कड़ी में उनके फैन लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। दरअसल, दिग्गज अमेरिकी धावक माइकल जॉनसन (Michael Johnson) ने नीरज चोपड़ा की तारीफ की है। जानते है कि उन्हाेंने क्या कहा...

वार्मअप करते दिखाई दे रहे नीरज

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अपनी फिटनेस पर हमेशा काम करते हैं। वे सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। चोपड़ा ने अब वार्मअप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो में नीरज काफी फिट दिख रहे हैं। वे एक धावक की तरह ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस बीच माइकल जॉनसन (Michael Johnson) ने नीरज चोपड़ा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भाला फेंकने वाला एक धावक/जम्पर के आंदोलन के साथ।" जवाब में, नीरज चोपड़ा ने मजाक में कहा, ''अब जबकि मुझे आपकी स्वीकृति मिल गई है, सीजन के लिए स्प्रिंट कैलेंडर की जांच कर रहा हूं"। बता दें कि नीरज चोपड़ा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाए थे नीरज

गौरतलब है कि जॉनसन के नाम 200 मीटर और 400 मीटर के ओलंपिक और विश्व रिकॉर्ड के साथ 8 विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक (gold medals) हैं। इसके अलावा नीरज चोपड़ा की बात करें तो नीरज को 90 मीटर मार्क के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। मालूम हो कि इस साल उन्हें एशियन गेम्स और डायमंड लीग में पाकिस्तान के अर्शद नदीम (Arshad Nadeem) का सामना करना है। नदीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में 90 मीटर का थ्रो किया था। हालांकि चोट के चलते नीरज इन खेलों का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में नीरज नदीम के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

और पढ़ें
Vivek Pandey

Vivek Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। साथ-साथ दैनिक जागरण में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अखबारों में कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल एक महीना से हरिभूमि में अपना सेवा प्रदान कर रहा हूं। इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर तथा मनोरंजन के विषयों पर बोलने में रुचि है।


Next Story