चौकीदार का बेटा अंडर-17 फुटबॉल टीम में धमाका करने के लिए तैयार

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |2 Oct 2017 12:35 PM IST
अंडर-17 फीफा वर्डकप का 6 अक्टूबर से भारत मे आगाज हो रहा है।
अंडर-17 फीफा वर्डकप का 6 अक्टूबर से भारत मे आगाज हो रहा है। इसमें दुनिया भर से 24 टीमें भाग ले रही हैं टयूनामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है इसलिए भारतीय टीम से देश की जनता की काफी उम्मीदें जुडी हैं कि भारतीय टीम इस बार का खिताब जीतकर देश नाम रोशन करें।
बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-17 के डिफेंडर जितेंद्र सिंह है जो एक गरीब चौकीदार के बेटे है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, और वे अपनी कडी मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे है। जो अब भारतीय टीम के साथ अभ्यास में जुटे 16 वर्षीय जितेंद्र 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे, फीफा अंडर 17 विश्वकप में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
इन्हें भी पढें: टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये है नई टीम
कोलकाता के रहने वाले जितेंद्र कहते है कि मेरे बडे भाई ने मेरे खेल के लिए बहुत परेशानियां झेली है जिनको मैं कभी नहीं भूल सकता हूं, वे मुक्षे खेलने के लिए रोज स्टेडियम में ले जाते थे। मुझे याद है कि वह मुझे मैदान पर ले जाकर फुटबॉल खिलाते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App