FIFA U-17 WC: स्पेन-इंग्लैंड में होगी जोरदार खिताबी भिड़ंत
इंग्लैंड और स्पेन की टीमें शनिवार को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिडेंगी।

इंग्लैंड और स्पेन की टीमें शनिवार को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिडेंगी। शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में विश्व फुटबॉल के दो दिग्गज अपने पहले खिताब को अपने नाम करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते दिखेंगें।
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में यह पहला ऑल यूरोपियन फाइनल है। इंग्लैंड टीम इससे पहले कभी क्वार्टर फाइनल से आगे तक का सफर तय नहीं पाई है। वहीं, स्पेन तीन बार फाइनल में जगह बनाने में तो सफल रहा है लेकिन जीत तीनों बार उससे दूर ही रही है।
इग्लैंड की अंडर-17 टीम चाहेगी कि वे अपनी सीनियर टीम के जैसे प्रदर्शन को दोहराकर देश के लिए एक ओर खुशी नई उंमग भरे, उसके सामने अपनी अंडर-20 टीम की सफलता को दोहराने का बेहतरीन मौका है, जो वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
हालांकि भारत की मेजबानी में पहली बार खेले जा रहे, इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन कर किया है। जबकि स्पेन ने सही मौकों पर अपने आप को संभालते हुए फाइनल का राह तय की है। दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, यह खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App