भारत की धमाकेदार जीत, एशिया कप के लिए किया क्वॉलिफाइ

भारत की धमाकेदार जीत, एशिया कप के लिए किया क्वॉलिफाइ
X
भारत और मकाउ के बीच मैच में भारत ने मकाउ पर 4-1 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की है।

कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए भारत और मकाउ के बीच मैच में भारत ने मकाउ पर 4-1 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की और एशिया कप के लिए चौथी बार एएफसी एशिया कप फुटबॉल के लिए क्वॉलिफाइ किया। एशिया कप 2019 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। यह भारत की लगातार 4थी जीत थी।

इस मुकाबले में रॉलिन बोर्जेस ने 28वें मिनट में शानदार गोल किया और भारत का खाता खोला। मकाउ के निकोलस टैराओ ने 37वें मिनट में गोल से स्कोर 1-1 से बराबर किया। मेजबान टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 60वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया। मकाउ को 70वें मिनट में गोल का नुकसान उठाना पड़ा। मैच का 4था गोल जेजे लालपेखलुआ ने एक्स्ट्रा टाइम में दागा।
मैच के 60वें मिनट में बलवंत ने दाएं छोर से गेंद को बड़ी निपुणता के साथ छेत्री तक पहुंचाया जिन्होंने उसे गोल के अंदर डालने में कोई गलती नहीं की। भारत के नाम पर तीसरा गोल मकाउ के डिफेंडर लाम के सेंग ने जोड़ा जिन्होंने 70वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। इसके चार मिनट बाद भारत के पास गोल करने का अच्छा मौका था।
बता दें कि मकाउ पर जीत से भारत के ग्रुप-ए में चार मैचों में 12 अंक हो गए हैं। भारत आखिरी बार 2011 में दोहा में एशिया कप में खेला था लेकिन वह तब अपने ग्रुप के तीनों मैच हार गया था। भारत 24 नबंवर में म्यांमार और अगले साल 27 मार्च को किर्गिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story