फ्रेंच ओपन: पीवी सिंधु ने चीन की चेन यूफी को हराया

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |27 Oct 2017 10:11 PM IST
पीवी सिंधू ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए शानदार जीत दर्ज की।
फ्रेंच ओपन सुपरसीरीज के सेमीफानल में पहुंचने के लिए, पीवी सिंधु ने चीन की चेन यूफी को हराया है। इसी के साथ भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने इस टूर्नामेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेल जा रहे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में गुरुवार का दिन भारतीय दल के लिए मिला जुला रहा है। फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सिंधू ने यूफी को मैच में कोई मौका नहीं दिया।
Indian Shuttler PV Sindhu beats China's Chen Yufei to reach semi-finals at French Open Superseries (File pic) pic.twitter.com/S6SHEBEs0m
— ANI (@ANI) October 27, 2017
दुनिया की नंबर दो महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु शुरू से मैच में हावी रहीं। पहला सेट उन्होंने 21-14 से आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में यूफी ने थोड़ा दम लगाया। शुरुआती समय में वह आगे भी रही, लेकिन बाद में मैच में पलटवार करते हुए सिंधू ने अपना दबदबा कायम किया। सिंधू ने दूसरा सेट भी 21-14 से जीत मैच अपने नाम कर लिया।
दुनिया की 10 वें नंबर की चेन यूफी ने सिंधु को डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। लेकिन इस मैच में सिंधू यूफी पर भारी पड़ीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App