IND vs SA: द.अफ्रीका ने तैयार की गेंदबाजों की खतरनाक फौज, अब टीम इंडिया का क्या होगा
5 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

5 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम को भारत को चुनौती देने के लिए साउथ अफ्रीका ने पिछले दो सालों में पहली बार किसी सीरीज में अपनी सबसे मजबूत टीम उतार रहा है। टीम में डेल स्टेन और एबी डीविलियर्स के साथ-साथ ऑलराउंडर क्रिस मोरिस की वापसी भी हो गई है।
इसे भी पढ़े; अलविदा 2017: साल के वो 5 मैच जिन्हें दोबारा याद करना नहीं चाहेगी टीम इंडिया
स्टेन ने आखिरी टेस्ट नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। क्रिस मॉरिस ग्रोइन इंजरी के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन अब वो फिट हो गए हैं और उन्हें तेज गेंदबाज डुएन ओलिवर की जगह टीम में शामिल किया।
कप्तान फाफ डू प्लेसिस और फास्ट बॉलर डेल स्टेन भी वायरल से जल्द ठीक होकर प्रैक्टिस के लिए टीम से जुड़ेंगे। इससे पहले स्टेन और एबी चोटों के कारण प्रभावित रहे थे और टीम से काफी समय से बाहर थे।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 6 वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू होगा।
पहले टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), थुनिस डिब्रुयन, एबीडिविलयर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन माकराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मोरिस, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलांडर, कैगिसो रबाडा और डेल स्टेन।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App