SL vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर 2-0 की बढ़त बनाई, डी कॉक ने बनाए 87 रन
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के 87 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के 87 रनों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।
जीत के लिए 245 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 43 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिससे टेस्ट मैचों में 2-0 से सीरीज हारने के बाद 50 ओवर के प्रारूप में श्रृंखला जीतने का सही मौका मिला है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने किया 'अपने पहले प्यार' का खुलासा, दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका ने दिया ये जवाब
हाशिम अमला स्पिनर अकिला धनंजया के हाथों आउट होने से पहले डीकॉक के साथ 91 रनों की साझेदारी कर टीम को जीतने का मंच तैयार कर गए। 60 रन देकर 3 विकेट लेने वाले धनंजया ने जल्द ही एडेन मार्क्राम को वापस भेज दिया।
लेकिन डीकॉक और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फफ डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। डीकॉक ने 78 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 87 रन, कप्तान डु प्लेसिस ने मूल्यवान 49 रन और अमला ने 43 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: विराट कोहली ने लिया अपना बदला, इंग्लैंड कप्तान रूट को रन आउट करने के बाद ऐसे मनाया जश्न
श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 111 गेंदों पर 79 रन और निरोशन डिकवेल ने 69 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी और एंडिल फेहेलुकवेओ ने तीन-तीन विकेट लिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App