दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु, मारिन हारीं
पीवी सिंधु ने मारिन से रियो ओलिंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला लिया।

X
haribhoomi.comCreated On: 17 Dec 2016 8:56 AM GMT
नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु ने कैरोलीना मारिन से रियो ओलिंपिक के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए शुक्रवार को यहां इस स्पेनिश खिलाड़ी को एक रोमांचक मैच में सीधे गेम में हराकर दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिंधु रियो में ओलिंपिक फाइनल में मारिन से हार गई थीं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।
लेकिन शुक्रवार को वह अपनी इस कड़ी प्रतिद्वंद्वी के सामने खेल के हर विभाग में अव्वल साबित हुई। भारतीय खिलाड़ी ने 46 मिनट तक चला यह मैच 21-17, 21-13 से जीता। यह सिंधु की ग्रुप बी में दूसरी जीत थी, जिससे उन्होंने अंतिम चार में भी अपनी जगह पक्की की। चीन की सुन यू अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रही, जबकि मारिन को अपने तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। मारिन को दूसरा गेम शुरू होने से पहले चिकित्सक की मदद लेनी पड़ी।
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिन ने आक्रामक खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने इस बार उनका न सिर्फ डटकर सामना किया बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बटोरकर स्पेनिश खिलाड़ी को बैकफुट पर भी रखा। मारिन के खिलाफ सिंधु शुरू से ही रियो की हार का बदला चुकता करने के लिए प्रतिबद्ध दिखीं। दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामक शुरुआत की।
सिंधु ने पहले गेम में 2-0 की बढ़त से शुरुआत की हालांकि स्पेनिश खिलाड़ी ने जल्द ही स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद सिंधु ने तीन गलतियां की, जिसका फायदा उठाकर मारिन 6-3 से आगे हो गईं। सिंधु ने वापसी करने में देर नहीं लगाई और स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी लगभग बराबरी पर चलती रहीं और इंटरवल तक भारतीय स्टार ने 11-10 की मामूली बढ़त हासिल कर रखी थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story